Blog Me Data Policy / Privacy Policy Kaise Banaye -
आज हम आपके लिये एक बहुत अच्छी जानकारी लेकर आये हैं। आज हम आपको बतायेंगे कि blog ke kiye privacy policy kaise banaye ? यह जानकारी लोग सर्च करते रहतें हैं।
![]() |
Blog ke liye privacy policy banaye |
चलिये हम जानते हैं कि Privacy Policy page kaise बनाते हैं ।
Create Privacy Policy Page In Blog Hindi -
1- सबसे पहले आपको " Click Here " क्लिक करके इस साईट पर जाना है और रजिस्टर कर लेना है।
2- अब आपके सामने एक Form आयेगा उसको भर दीजिये।
इसForm में आपसे आपकी साईट का लिंक ,आपका नाम आदि भर देना है।
3- अब आपको Create My Policy पर क्लिक कर देना है। अब आपकी Privacy policy बन जायेगी। आप इसे कॉपी कर लीजिये।
4- अब अपने ब्लॉगर को ओपन करके पेज पर जाकर , नया पेज बनाये उसका Title - Privacy Policy रख दें ।और जो आपने कॉपी किया था उसे पेस्ट कर दें।
लो जी आपकी Privacy policy page तैयार हो गयी है।
Comments
Post a Comment