Skip to main content

Transfer Amazon Pay to Bank Account Verified 2022

बहुत से लोग Amazon Pay का यूज करते हैं और सभी लोग जानते हैं कि Amazon टाईम टाईम पर ग्राहकों को कैशबैक ऑफर देता रहता है। 



लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उस कैशबैक को यूजर्स बैंक अकाउंट में नहीं भेज सकते लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप Amazon से Paytm Cash में ले सकते हैं।


Method To Transfer Amazon Pay To PAYTM Cash -


Step1- सबसे पहले आपको JustDial बेबसाईट पर जाना है और वहां अकाउंट बना लेना है।

Step2 - इसके बाद Recharge And Bill Payments वाला ऑप्शन पर जाना है और Fastag को सेलेक्ट कर लेना है।

Step3 - अब Vehicle Number भरके 500₹ को चुन लेना है 

Step4 - अब Payment Option में Amazon Wallet को चुनकर पेमेंट कर देना है।

Step5 - अब पेमेंट होते ही आपको पेज को बंद कर देना है।

इसके बाद आपके पैसे Paytm Wallet में पहुंच जायेंगे

अगर यह तरीका पसन्द आया हो तो 


Comments

Popular posts from this blog

AC में 1 टन व 1.5 टन का क्या मतलब होता है ? TON Meaning In AC Hindi

 आज हम आपके लिये एक बहुत ही शानदार टॉपिक पर पोस्ट लाये हैं। आज जानेंगे AC कितने प्रकार के होते हैं , AC में 1 टन 2 चन व 3 टन का क्या मतलब होता है ? साथ ही 1Star , 2Star और 5 Star AC में क्या अंतर होता है ? तो चलिये ये जानकारी जानते हैं ।  Ton meaning in ac hindi अब गर्मी का मौसम आ रहा है तो लोग AC लेने की सोच रहे होगे जब आप AC लेने जाते हैं तो आपको AC में 1टन व 2 टन का मतलब पता नहीं होता तो हम आपको ton meaning in ac hindi बताने जा रहे हैं। AC में 1 टन 2 टन व 3 टन का क्या मतलब होता है - ton meaning in ac hindi - बहुत से लोग टन का मतलब वजन से समझते हैं हम आपको एसी में टन का मतलब क्या होता है। टन का मतलब 1000 किलो से होता है आपका रूम जितना बढा़ होगा आपको उतने ज्यादा टन कि जरूरत होती है। 100-200 sq ft रूम के लिये 1 टन का एसी सही रहता है 200-300 sq ft रूम के लिये 2 चन एसी बेस्ट रहता है। 1 टन एसी -  अगर आप एसी लेने जा रहे हैं तो सेल्समेन बोलेगा आपको कितने टन एसी चाहिये तो आपको बता दूं 1 टन एसी रूम को उतना ठंडा कर सकता है जितने 1 टन बर्फ एसी प्रकार बाकि के एसी टन का है। AC कितने...

Mobile में Photo से PDF बनाने वाली ऐप | Photo To PDF App

 Pdf एक ऐसी फाइल फॉर्मैट है जो बहुत ही सुरक्षित व अच्छा रहता है। कई बार हमें किसी को हमारी कोई फोटो को किसी को भेजना पड़ता है  {getToc} $title={Table of Contents} लेकिन आप यह जरूर जानते होंगे कि फोटो को व्हाटसएप या किसी और तरह से भेजने के बाद उसकी क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है।  इसका एक ही उपाय है फोटो को PDF बनाकर भेजना जिससे क्वालिटी बरकरार रहे इसलिये हम आपको एसी ऐप्स बताने जा रहे है जिससे आपको तुरंत ही photo to PDF बना सकते हो। Photo To PDF Maker App - सबसे पहले आपको Adobe Scan नाम की ऐप डाउनलोड कर लेनी है।  इसके बाद इस ऐप में अपना अकाउंट बना लीजिये  अब आपके सामने कैमरा व गैलरी का ऑप्शन आ जायेगा आप जिस भी फोटो को पीडीएफ बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लीजिये।  अब आपको बहुत सारा विकल्प खुल जायेंगे यहा से आप पीडीएफ मे पासवर्ड लगा सकते हैं साथ ही उसका नाम रख सकते हैं  इसके बाद save PDF पर क्लिक करके पीडीएफ सेव कर सकते हैं।  हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें 

Google Meet क्या है? Google Meet App कैसे यूज़ करे?

हैलौ , आज की इस लेख में हम जानेंगे Google Meet क्या है ? Google Meet App कैसे यूज करें व इसे चलाने के क्या फायदे हैं। अभी इस लॉकडाउन में Zoom App वीडियो कॉलिंग व ऑनलाईन क्लास के लिये काफी फेमस हुआ था इसी को देखते हुए Google ने अपना नया ऐप Google Meet लॉन्च किया था जिसे काफी सफलता मिली है। Google Meet Kya Hai - गूगल मीट एक ग्रुप वीडियो कॉल करने वाला ऐप है यानि की इसकी मदद से आप Video Confrence , Live Class ये सब आसानी से कर सकते हैं। आपको पता ही है अभी स्कूल कम ही खुल रहे हैं तो टीचर इसी ऐप की मदद से क्लास कर सकते हैं। यह एकदम सेफ व अच्छा ऐप है। Google Meet Ke Fayde - पहला फायदा यह है कि इसमें आप एक बार में 100 लोगों को जोड़ सकते हैं। इसमें आप कितनी बार भी वीडियो कॉल कर सकते हैं इसमें कोई लिमिट नहीं है। इसका UI भी काफी सिम्पल बनाया गया है जिससे कोई भी इसे यूज कर सकता है। Google Meet सभी डिवाइस - IOS , Android , Window , Mac पर काम करता है। Google Meet कैसे Download करें - इसे यूज करने के लिये आपको इसे डाउनलोड करना होगा , Android User इसे प्ले स्टोर से प्राप्त करसकते हैं वहीं IoS यूजर ...