Skip to main content

AC में 1 टन व 1.5 टन का क्या मतलब होता है ? TON Meaning In AC Hindi

 आज हम आपके लिये एक बहुत ही शानदार टॉपिक पर पोस्ट लाये हैं। आज जानेंगे AC कितने प्रकार के होते हैं , AC में 1 टन 2 चन व 3 टन का क्या मतलब होता है ? साथ ही 1Star , 2Star और 5 Star AC में क्या अंतर होता है ? तो चलिये ये जानकारी जानते हैं । 

Ton meaning in ac hindi

अब गर्मी का मौसम आ रहा है तो लोग AC लेने की सोच रहे होगे जब आप AC लेने जाते हैं तो आपको AC में 1टन व 2 टन का मतलब पता नहीं होता तो हम आपको ton meaning in ac hindi बताने जा रहे हैं।

AC में 1 टन 2 टन व 3 टन का क्या मतलब होता है - ton meaning in ac hindi -

बहुत से लोग टन का मतलब वजन से समझते हैं हम आपको एसी में टन का मतलब क्या होता है।
टन का मतलब 1000 किलो से होता है आपका रूम जितना बढा़ होगा आपको उतने ज्यादा टन कि जरूरत होती है।
  • 100-200 sq ft रूम के लिये 1 टन का एसी सही रहता है
  • 200-300 sq ft रूम के लिये 2 चन एसी बेस्ट रहता है।

1 टन एसी - 

अगर आप एसी लेने जा रहे हैं तो सेल्समेन बोलेगा आपको कितने टन एसी चाहिये तो आपको बता दूं 1 टन एसी रूम को उतना ठंडा कर सकता है जितने 1 टन बर्फ एसी प्रकार बाकि के एसी टन का है।

AC कितने प्रकार के होते हैं -

एसी सामान्यत: 2 प्रकार के होते हैं Window AC व Spilt AC
Window AC वह होते हैं जो खिड़की पर या रूम के बाहर लगाये जाते हैं , Spilt AC वह होती हैं जिसमें AC का एक पार्ट छत पर या बाहर होता है व दूसरा भाग रूम के अंदर लगा दिया जाता है।

1 Star 2 Star व 5 Star AC क्या होता है -

Ac star rating का टन व कूलिंग से कुछ लेना देना नहीं है Star का संबंध बिजली खपत से होता है एसी जितने ज्यादा Star होती है वह उतनी कम बिजली खपत करती है। लेकिन Star बढ़ने के साथ साथ उसकी कीमत भी बढ़ जाती है।

तो हमने जान लिया है कि एसी में टन क्या होता है व ac me ton meaning hindi.








Comments