आज के समय में सभी के पास इंटरनेट होता है और उसी का यूज करके हम पैसे भेजते व प्राप्त करते हैं। आपको पता ही होगा गूगल पे, फोन पे जैसी ऐप को यूज करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है लेकिन कई बार हम ऐसी जगह पर फस जाते हैं जहां इंटरनेट नही चलता और हम पैसे नही भेज पाते हैं।
आज हम ऐसा तरीका बतायेंगे जिसका यूज करके आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं।
UPI क्या है -
बिना इंटरनेट के UPI Payment कैसे करें -
- सबसे पहले आपको फोन से *99# डायल करना है इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगें।
ऑप्शन में आपको अपनी बैंक द्वार कही सारे option देखने को मिलेगे जैसे-
1.Send Money
2. Request Money
3. Check Balance
4. My Profile
5. Pending Request
6. Transition
7. UPI Pin
अब आपको 'SEND MONEY' पर जाना है
इसके बाद आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर व IFSC कोड से पेमेंट कर सकते है इसके अलावा आप UPI ID डालकर भी पैसे भेज सकते हैं।
UPI ID या अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको Amount डालकर व फिर PIN डाल देना है इसके बाद आपके पैसे सेंड हो जायेंगें।
Comments
Post a Comment