Skip to main content

बिना इन्टरनेट के PhonePe, Gpay से Payment कैसे करे - 2022

आज के समय में सभी के पास इंटरनेट होता है और उसी का यूज करके हम पैसे भेजते व प्राप्त करते हैं।  आपको पता ही होगा गूगल पे,  फोन पे जैसी ऐप को यूज करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है लेकिन कई बार हम ऐसी जगह पर फस जाते हैं जहां इंटरनेट नही चलता और हम पैसे नही भेज पाते हैं। 



आज हम ऐसा तरीका बतायेंगे जिसका यूज करके आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं। 

UPI क्या है -

UPI का Full Form - Unified Payment Interface है। हमे सिर्फ 1 बार यूपीआई आईडी बनाने की जरूरत पड़ती है इसके बाद हम कभी भी उसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिये आपका मोबाइल नंबर अकाउंट मे लिंक होना चाहिए व उस खाते का एटीएम कार्ड भी होना चाहिए तभी आप UPI बना सकते हैं। 

बिना इंटरनेट के UPI Payment कैसे करें -

इसके लिये कुछ स्टेप फॉलो करने होते है इस तरीके को यूज करके आप बिना इंटरनेट वाले फोन से भी पैसा ट्रांसफ़र कर सकते हैं। 
  1. सबसे पहले आपको फोन से *99# डायल करना है इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगें। 
  2. ऑप्शन में आपको अपनी बैंक द्वार कही सारे option देखने को मिलेगे जैसे-

    1.Send Money

    2. Request Money

    3. Check Balance

    4. My Profile

    5. Pending Request

    6. Transition

    7. UPI Pin

  3. अब आपको 'SEND MONEY' पर जाना है 

  4. इसके बाद आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर व IFSC कोड से पेमेंट कर सकते है इसके अलावा आप UPI ID डालकर भी पैसे भेज सकते हैं। 

  5. UPI ID या अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको Amount डालकर व फिर PIN डाल देना है इसके बाद आपके पैसे सेंड हो जायेंगें। 

इस सुविधा की मदद से आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं या आप बिना इंटरनेट वाले फोन यानि की Keypad फोन सो भी पैसा ट्रांसफ़र कर सकते हैं। 





Comments