Skip to main content

AM Bhai नाम के पब्जी लाईट यूट्यूबर ने की आत्महत्या

भोपाल डेस्क -  

आज PUBG LITE के बहुत ही चर्चित व फेमस YouTuber AM Bhai ने अज्ञात कारण के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली 



 वहीं इस पर वहा के विधायक का कहना है कि पब्जी व FREE FIRE जैसे गेमस इसके लिये जिम्मेदार है हालाकि सरकार ने PUBG LITE को Ban करके रखा है लेकिन कई यूजर VPN की मदद से आज भी गेम खेल रहे हैं । उनके यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुये हैं पुलिस सभी तरह से जांच में लगी हुई है। 

Comments