हैलौ , आज की इस लेख में हम जानेंगे Google Meet क्या है ? Google Meet App कैसे यूज करें व इसे चलाने के क्या फायदे हैं। अभी इस लॉकडाउन में Zoom App वीडियो कॉलिंग व ऑनलाईन क्लास के लिये काफी फेमस हुआ था इसी को देखते हुए Google ने अपना नया ऐप Google Meet लॉन्च किया था जिसे काफी सफलता मिली है। Google Meet Kya Hai - गूगल मीट एक ग्रुप वीडियो कॉल करने वाला ऐप है यानि की इसकी मदद से आप Video Confrence , Live Class ये सब आसानी से कर सकते हैं। आपको पता ही है अभी स्कूल कम ही खुल रहे हैं तो टीचर इसी ऐप की मदद से क्लास कर सकते हैं। यह एकदम सेफ व अच्छा ऐप है। Google Meet Ke Fayde - पहला फायदा यह है कि इसमें आप एक बार में 100 लोगों को जोड़ सकते हैं। इसमें आप कितनी बार भी वीडियो कॉल कर सकते हैं इसमें कोई लिमिट नहीं है। इसका UI भी काफी सिम्पल बनाया गया है जिससे कोई भी इसे यूज कर सकता है। Google Meet सभी डिवाइस - IOS , Android , Window , Mac पर काम करता है। Google Meet कैसे Download करें - इसे यूज करने के लिये आपको इसे डाउनलोड करना होगा , Android User इसे प्ले स्टोर से प्राप्त करसकते हैं वहीं IoS यूजर ...
Comments
Post a Comment