Pdf एक ऐसी फाइल फॉर्मैट है जो बहुत ही सुरक्षित व अच्छा रहता है। कई बार हमें किसी को हमारी कोई फोटो को किसी को भेजना पड़ता है
{getToc} $title={Table of Contents}
लेकिन आप यह जरूर जानते होंगे कि फोटो को व्हाटसएप या किसी और तरह से भेजने के बाद उसकी क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है।
इसका एक ही उपाय है फोटो को PDF बनाकर भेजना जिससे क्वालिटी बरकरार रहे इसलिये हम आपको एसी ऐप्स बताने जा रहे है जिससे आपको तुरंत ही photo to PDF बना सकते हो।
Photo To PDF Maker App -
- सबसे पहले आपको Adobe Scan नाम की ऐप डाउनलोड कर लेनी है।
- इसके बाद इस ऐप में अपना अकाउंट बना लीजिये
- अब आपके सामने कैमरा व गैलरी का ऑप्शन आ जायेगा आप जिस भी फोटो को पीडीएफ बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लीजिये।
- अब आपको बहुत सारा विकल्प खुल जायेंगे यहा से आप पीडीएफ मे पासवर्ड लगा सकते हैं साथ ही उसका नाम रख सकते हैं
- इसके बाद save PDF पर क्लिक करके पीडीएफ सेव कर सकते हैं।
हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें
Comments
Post a Comment