आज की पोस्ट में हम एक बहुत ही ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल का जबाब देंगे बहुत से लोग पूछते हैं कि ब्लॉगर का टाईटल चेंज कैसे करते हैं क्योंकि बहुत लोग पहली बार Blogger यूज कर रहे होते हैं तो उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं होता
![]() |
Blogger Title Change Kare |
Blogger क्या है -
अगर हम Blogger की बात करें तो इसके बारें में लगभग सभी को पता होगा यह गूगल की ऐसी सर्विस है जहां आप बिना पैसे दिये जितने चाहे उतने ब्लॉग ( Website ) बना सकते हैं और न ही इसमें ज्यादा सेटिंग करनी पड़ती है इसे आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
Blogger Me Title Change कैसे करें -
Blogger me title change karna बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर साईट में लागइन कर लेना है इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करना है इसके बाद Basic पर जाना है
अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे वहां से आप Title के सामने Edit पर क्लिक करके उसे बदल सकते हैं ।
बहुत से भाई पूछले हैं Title किस Language में लिखें तो आपको बता दें आप Blogger Title किसी भी भाषा में लिख सकते हैं इसके लिये कोई दिक्कत नहीं है।
Blogger Me Description Change Kaise Kare -
इन स्टेप को फॉलो करें -
- Blogger में login करें
- अब Setting पर क्लिक करें
- इसके बाद Basic वाले ऑप्शन पर जाये।
- अब बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे वहां से Description वाले के सामने Edit पर क्लिक करते इसको बदल सकते हैं याद रहे आपका Description 150 Words से बडा़ नहीं होना चाहिये आप Online Description Maker का यूज करके इसे बना सकते हैं।
तो हमें उम्मीद है कि blogger ka title description kaise badle आपको इससे जुडी़ जानकारी मिल गयी होगी और ऐसी ही जानकारी के लिये ब्लॉग पर बनें रहे , हम हमेशा Blogger से जुडे़ सवालों का जबाब देते रहेंगे
बहुत से भाई पूछते हैं क्या मोबाइल से ब्लॉग बनाया जा सकता है तो इसका जबाब है ' हां ' मैं खुद यह ब्लॉग मोबाइल से लिख रहा हूं
Comments
Post a Comment