हमारे ब्लॉग पर स्वागत है , आज हम जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं इस टॉपिक पर बात करने वाले हैं। मेरी जान पहचान में बहुत से जियो यूजर है जो मुझसे पूछते रहते हैं कि jio phone me photo se video kaise banaye इसके लिये मैं ये लेख सिख रहा हूं ताकि बाकी लोगों की मदद हो सके।
आज के समय में बहुत से लोगों के पास जियो फोन है क्योंकि ये सस्ता व किफायती है तो चलिये हम जानते हैं वीडियो बनाना ।
![]() |
जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं |
जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं -
इसके लिये मैनें कई तरीके निकाले हैं लेकिन मैं आपको ऐसे 2 तरीकों के बारे में बताउंगा जो काम कर रहे हैं व आपको उनमें बहुत आसानी होगी।
पहला तरीका -
सबसे पहले आपको इंटरनेट ऑन करके ब्राउजर को खोलना है ।
इसके बाद आपको Google में ' Movie Maker Online ' ये सर्च करना है इसके बाद आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जायेंगे उनमें से आपको पहला यानि की moviemakeronline.com वाले पर क्लिक कर देना है।
अब ये साईट खुल जायेगी वहां आपको videos photo music लिखा मिलेगा आपको उस पर जाना है इसके बाद आपसे फोटो चुनने को कहा जायेगा तो आपको जिस भी फोटोज की वीडियो बनानी है वो चुन लेनी है और ओके कर देना है।
इसके बाद आपको Music का ऑप्शन आयेगा तो आप कोई भी गाना अपलोड कर दें जो आपको अच्छा लगता हो , इसके बाद make video पर टैप कर देना है।
कुछ ही मिनट में आपकी वीडियो बन जायेगी इसके बाद आपको तुरंत Download पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर लेनी है।
Download करने के बाद आपकी वीडियो आपके JioPhone की गैलरी में सेव हो जायेगी जिसे आप कही भी शेयर कर सकते हैं।
दूसरा तरीका -
इसमें पहले आपको ImageToVideo.Com पर जाना है
साईट पूरी तरह खुलने के बाद आपको Uplaod Your Images का विकल्प आयेगा आपको वहां से फोटो को चुन लेना है।
फोटो चुनने के बाद आपको एक तीर का निशान आयेगा आपको उसे दबा देना है
इसके तुरंत बाद आपसे गाना डालने के लिये कहा जायेगा तो आपको गैलरी से कोई भी गाना डाल देना है।
इसके अलावा अगर आप वीडियो में कुछ लिखना चाहते हैं तो आप लिख सकते हैं सब करने के बाद Make Video Now पर टैप कर देना है।
अब आपको प्रोसेसिंग चलने लगेगी इसमें आपको 2 मिनिट लग जायेंगे। इसके बाद आप अपनी वीडियो सेव कर सकते हैं।
ये भी पढें - Go To Hell Meaning In Hindi
Jio Phone Me Photo से Videos बनाने वाली sites की list:
- Adobe Spark
- Kizoa
- PhotoSnack
- PhotoPeach
- Kapwing
- Movie Maker Online
- Slideshow Photos
- Slide.ly
इन साईट की मदद से भी आप Jiophone में photo se video बना सकते हो।
तो यही थे सबसे अच्छे दो तरीके जिनसे आप jio phone me photo se video बना सकते हैं साथ ही आप अगर जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं ये ढूढ़ रहे थे तो आपको जबाब मिल गया होगा।
Comments
Post a Comment