Skip to main content

Online Voter ID Card Download कैसे करें हिन्दी में

 अगर आप 18 बर्ष के हो चुके हैं तो आपने voter id card के लिये apply जरूर किया हौगा लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारा Voter Id Card मिल नहीं पाता तो आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप online voter id card download कर सकते हैं साथ ही voter id card दोबारा कैसे मंगवा सकते हैं।

Online voter id card download jeetendra
Online voter id card download

पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन ELECTION COMMISION ने हाल ही में यह फीचर अपनी साईट पर जोडा़ है।

तो चलिये जानते हैं आप कैसे voter id card download कर सकते हैं।

Online Voter ID Card Download कैसे करें - 

1- सबसे पहले आपको ec की साईट Www.nvsp.in पर जाना है

2- इसके बाद आपके सामने बहुत ऑप्शन आयेंगे उनमें से आपको Download E- Epic को चुनना है।

3- अब यहां आपको Id - Password से Login करना है अगर आपके पास पहले से आईडी नहीं है तो आप नई आईडी बना सकते हैं उसके लिये आपको सिर्फ मोबाइल नंबर व Voter Id Card Number की जरूरत पडे़गी

4- इसमें लॉगिन करने के बाद आप और भी बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे - दोबारा Voter ID मंगवाना , Voter ID Card  Update Online, Name Correct In Voter ID Etc.

तो इस तरीके से आप Voter Id Card Download Online कर सकते हैं इसके अलावा भी आप NVSP पोर्टल से बहुत सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

तो मित्रों इस तरीके से आप online voter id card download  कर सकते हैं।







Comments