आज हम Truecaller se number name remove करना सीखने वाले हैं। Truecaller का उपयोग हम में से बहुत से लोग करते हैं इसकी मदद से हम किसी के नंबर से उसका नाम व राज्य पता कर सकते हैं इसमें कोई पैसा भी नहीं लगता
लेकिन आप और हम सब जानते हैं प्राइवेसी जरूरी है तो ऐसे कई लोग हैं जिनका नाम truecaller पर आता है और वो नहीं चाहते की उनकी पहचान पब्लिक रहे तो हम आपको ट्रूकॉलर से आपका नाम व नंबर हटाना सिखा रहे हैं।
![]() |
Truecaller se name hataye |
Truecaller से अपना नाम व नंबर कैसे हटायें -
अगर आपने खुद Truecaller Account बनाया है तो इसकी प्रोसेस अलग है और अगर आपने कभी यह यूज नहीं किया फिर भी आपका नाम इसपे दिख रहा है तो इसकी प्रकिया दूसरी है तो चलिये पहले Account Delete करना सीखते हैं।
1- सबसे पहले आपको Truecaller App डाउनलोड करना होगा व इसमें अपने नंबर से लॉगइन करना होगा
2 - इसके बाद ऊपर Left Side में मेनू का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
3 - अब आपको सेटिंग पर जाना है इसके बाद आपके सामने Privacy नाम का Option होगी उस पर क्लिक करना है।
4 - इसमें क्लिक करने के बाद Deactivate पर क्लिक करके अपना अकाउंट Delete कर देना है । Account Delete करते ही आपका नाम 24 घंटे के अंदर हट जायेगा
तो हमने जान लिया है कि truecaller se apna name kaise hataye.
Comments
Post a Comment