PDF Meaning In Hindi -
स्वागत है आपका इस ब्लॉग पर ,आज की पोस्ट में हम PDF फुल फॉर्म जानने वाले हैं बहुत से लोग इंटरनेट पर pdf full form ढूंढ़ते हैं लेकिन उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिलता इसीलिये आज हमने इस टॉपिक पर लिखा है।
तो चलिये pdf kya hai , pdf use kaise kare , pdf kaise banaye सब जान लेते हैं।
![]() |
Pdf full form hindi meaning |
PDF Full Form In Hindi –
PDF का फुल फॉर्म ' Portable Document Format ' है इसे हिन्दी में संवहन दस्तावेज स्वरूप कहा जाता है । PDF फाईल की शुरुवात Adobe नाम की कंपनी ने की थी जिसे आप अच्छी तरह जानते हौंगे। इसे १९९० से यूज किया जा रहा है
PDF Meaning In Hindi -
PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format (वहनीय दस्तावेज स्वरुप) है। PDF एक फाइल फॉर्मेट है, इसे documents को प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है।
चलिये हम PDF यूज करने के फायदे जान लेते हैं -
- पीडीएफ फाईल में हम Password सेट कर सकते हैं जबकि किसी अन्य फॉर्मेट में हम पासवर्ड नही लगा सकते
- इसमें फाईल की क्वालिटी बहुत ही उच्च होती है , आप इसे व्हाट्सऐप , फेसबुक कहीं पर भी भेज दें इसकी क्वालिटी कम नहीं होगी
- इसका तीसरा फायदा यह है कि आप इसे किसी भी डिवाइस में खोल सकते हैं चाहे वह Android , IOS , Window कोई भी हो।
आज की इस पोस्ट में हमने pdf full form hindi के बारे में बताया है अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो तो PDF Meaning In Hindi यह सबके साथ शेयर जरूर करें।
Comments
Post a Comment