Skip to main content

Instagram पर Followers कैसे बढा़यें - Instagram Follower Badaye - 2021

 अगर आप instagram पर follower बढा़ना चाहते हो तो ये पोस्ट पूरी जरूर पढ़ना क्योंकि इलमें हम जानने वाले हैं कि आप कैसे फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढा़ सकते हैं 

Instagram follower kaise badaye
Instagram follower kaise badaye

एक बार मैनें कुछ ऐप्स को यूज करके फॉलोअर्स बढा़ये थे लेकिन कुछ समय बाद जितने follower बढा़ये थे पूरे वापस घट गये थे , आप लोगें ने भी ये ट्राई किया होगा लेकिन हम आज आपको ऐसा तरीका बतायेंगे जिससे आप real instagram follower बढा़ सकते हैं। चलिये अब मैं आपको Trick बताने जा रहा हूं।


Optimize Instagram Account - 

सबसे पहला स्टेप ये है कि अपने instagram account को पूरा करें यानि कि उसमें Website , bio , dob , about ये सब जरूर डाल लें। साथ ही प्रोफाइल पिक्चर लगाना न भूलें 

Daily Post -

इसके बाद आता है दूसरा तरीका , अगर आप जल्दी insta follower बढा़ना चाहते हैं तो रोज कम से कम 1 पोस्ट जरूर करें , आप इससे ज्यादा भी कर सकते हैं लेकिन 1 पोस्ट करना बहुत जरूरी है 

Use Hashtag # - 

अगर आप instagram user हैं तो आप टैग # जरूर जानते होंगे आपको अपनी हर एक पोस्ट या फोटो पर टैग जरूर डालना है बिना टैग का यूज करें आप instagram follower नहीं बढा़ सकते ! ऐसा भी नहीं है कि आप कोई भी टैग यूज करो आपको सिर्फ अच्छे व पावरफुल टैग ही लगाने हैं आप गूगल पर सर्च करके अच्छे टैग कॉपी कर सकते हैं जो कि आपके instagram follower badane में मदद करेंगे।

Like - Comment करना -

अब आगे कि बात करें तो अगला चरण Like Comment करने का आता है ,आपके पास जो भी पोस्ट व फोटो आती हैं उनपर लाईक करें व कमेंट जरूर करें इससे लोगो को पता चलता है कि आप Active हो। जिससे लोग आपको Follow करते हैं।

Post Stories -

अब आखिरी स्टेप आता है स्टोरी लगाने का , आपको पता होगा insta story - 24 hrs के लिये वैध होती है इसके बाद वो तुरंत डिलीट हे जाती है तो आपको रोज 1 स्टोरी जरूर लगानी है व हो सके तो उसमें दोस्तों व followers को टैग भी कर दें।

तो दोस्तों यही थी आज की पोस्ट जिसमें हमने Instagram Followers बढा़ने के तरीके जाने हैं। साथ ही instagram follower kaise badaye hindi ये भी जान लिया है। अब अगली पोस्ट में मिलते हैं । लेख पसन्द आया हो तो शेयर जरूर कर दें।







Comments