Skip to main content

Airtel SIM पर Free Caller Tune Set कैसे करें -

 Airtel अपने ग्राहकों को फ्री कॉलर ट्यून दे रहा है, ऐसे में आपके लिये जानना जरूरी कि airtel me free caller tune set kaise kare. तो आज हम इसी टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं।

Airtel free caller tune

बहुत से लोगों ने कस्टमर केयर से airtel free caller tune का पता लगा लिया होगा लेकिन फिर भी बहुत से लोग है जिन्होंने airtel free caller tune नहीं लगा पायी है।

पहले hello tune यानि कि caller tune के लिये आपको चार्ज देना पड़ता था जिसकी वजह से आप कॉलर ट्यून नहीं लगाते थे लेकिन अब एयरटेल में free hello tune लग रही है। चलिये हम फ्री कॉलर टून की प्रोसेस जानते हैं।

Airtel SIM पर Free Caller Tune Set करें -

फ्री कॉलर टून सेट करने के कई तरीके हैं हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आपका काम बन जायेगा।

1. Wynk Music - 

Airtel caller tune set करने का सबसे अच्छा तरीका wynk music है।
  1. सबसे पहले आपको फोन में WYNK MUSIC डाउनलोड करना है
  2. इसके बाद जिस नंबर पर टून सेट करनी है उसका उपयोग करके लॉगिन कर लें 
  3. लॉगिन होने के बाद आपके सामने कई सारे गाने आ जायेंगे या आप सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आप उस गाने को प्ले करें।
  4. गाना प्ले करेंगे तो आपके सामने HelloTune लिखा आयेगा आप उस पर क्लिक कर दें , क्लिक करते ही आपको टून सेट हो जायेगी।

USSD CODE -

चलिये अब हम आपको ussd से airtel free caller tune set करने का तरीका दे रहा हूं।

सबसे पहले फोन से *678*559# ये नंबर डायल करें।

इसके बाद आपके सामने गानों कि लिस्ट आ जायेगी

अब आपको जो भी गाना पसंद आये उसे चुनें व अपनी हैलो ट़्यून सेट कर लें।

FAQ 


1 Hello Tune Kya Hai , Kise Kahte Hai ?
अगर आप किसी को कॉल करते हैं और आपको कोई गाना सुनायी देता है,उसे ही कॉलर ट्यून कहते हैं। 

2 Airtel Free Hello Tune कितने दिन के लिये है ?
दोस्तों यह फ्री ट्यून आपको 999 दिन के लिये फ्री दी जा रही है

तो मित्रों हमने जान लिया है कि airtel free caller tune - hello tune set kaise kare.




Comments